Breaking News
IMG 20200728 WA0002

बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम बाजार के समीप बाढ़ के पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चौथम गांव निवासी हरेराम राय का 18 वर्षीय पुत्र सुजय कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


बताया जाता है कि चौथम बाजार के समीप के बीएन तटबंध से सटे बागमती नदी का फैले बाढ़ के पानी में कुछ बच्चे व युवक नहा रहे थे. कहा जा रहा है इन युवकों व किशोरों में किसी को भी तैरने नहीं आता था. नहाने के क्रम में युवक असंतुलित होकर पानी में गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोंगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें

बागमती व कोसी के जलस्तर में गिरावट, बूढी गंडक व गंगा उफान पर


OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!