Breaking News

देसी कट्टा व आधा दर्जन कारतूस बरामद, एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी

OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह एक देसी कट्टा व आधा दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद किया है. साथ ही मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को बरैठा पचखुट्टी ठाकुरबाड़ी चौक के समीप यह सफलता हाथ लगी है. 

गिरफ्तार युवक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के बरैठा निवासी ढोढ़ो यादव के रूप में किया गया है. पुलिस के द्वारा उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए गोगरी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार ढ़ोढ़ो यादव कांड संख्या 162/20 और 173/20 में नामजद है. जो कि अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरैठा पचखुट्टी के समीप पहुंचा था. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनका एक अन्य सहयोगी आधा दर्जन जिन्दा कारतूस से भरा बिंडोलिया फेंकते हुए मौके से फरार हो गया. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर फरार बदमाश की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!