Breaking News

Covid19 : स्क्रीनिंग अभियान में सहयोग के लिए ABVP के 22 कार्यकर्ता तैयार




लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्क्रीनिंग अभियान में अभाविप के  22 कार्यकर्ता शामिल होने को तैयार है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अभाविप के जिला संयोजक कुमार शानू ने बताया कि कोविड महामारी से समाज को बाहर निकालने में सहयोग के लिए छात्र व युवाओं से सामूहिक स्क्रीनिंग की योजना से जुड़ने का आह्वान संगठन के द्वारा किया गया था. जिसके बाद मेडिविजन व अभाविप के जिला सहित में प्रदेशभर में 1186 छात्र व कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से कोरोना वरियर्स के रूप में सामूहिक स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीयन कराया है. जिसमें जिले से अभाविप के 22 सहित करीब 30 कार्यकर्ता शामिल हैं. जिसको लेकर जिला प्रसाशन से सामूहिक स्क्रीनिंग अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को प्रर्याप्त प्रशिक्षण व संसाधन देते हुए अनुमति प्रदान करने का अनुरोध आवेदन के माध्यम से किया गया है. 


वहीं सोशल मीडिया प्रभारी अभीजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित, समाजहित व राष्ट्रहित में सक्रिय रहने वाला छात ्रसंगठन है. ऐसे में संगठन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी काल में निरंतर आम जनमानस की सेवा के लिए तत्पर है. उन्होंवे बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से पीएम केयर्स फंड में जिले से 7,63,520 रुपये का आर्थिक योगदान भी किया है. साथ ही लगातार नि:स्वार्थ भाव से असहाय लोगों तक भोजन पॉकेट, खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, रक्तदान व प्रशासनिक सूचना आदि पहुंचाकर समाज का सहयोग किया जा रहा है.

 

Check Also

खगड़िया के 6 बाल वैज्ञानिक कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत बाल विज्ञान मेला में करेंगे प्रर्दशन

खगड़िया के 6 बाल वैज्ञानिक कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत बाल विज्ञान मेला में करेंगे प्रर्दशन

error: Content is protected !!