लाइव खगड़िया : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त श्री राम निरंजन सिंह द्वारा किया गया.
मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष के द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 से 18 जुलाई तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी का अनुपालन के दृष्टिकोण से सभी 80 मास्टर ट्रेनर को 20 -20 के चार ग्रुप में बांट कर ट्रेनिंग दी जा रही है.
ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर को चुनाव के नियमों,आयोग के नवीनतम दिशा निर्देश , EVM/VVPAT की कार्यप्रणाली, सूची के अनुसार मशीनों के संग्रहण, मॉक पोल, मशीनों की मुहरबन्दी तथा अन्य संबंधित जानकारियां दी गयी. उल्लेखनीय है कि इस बार विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वी वी पैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

