पूर्व मंत्री के निधन पर कृष्णा कुमारी यादव ने प्रकट की शोक संवेदना
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद के निधन पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रही कृष्णा कुमारी यादव ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि कि दिवंगत नेता विद्यासागर निषाद ने मजदूर से लेकर मंत्री तक का राजनीतिक सफर कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढाया है. साथ ही उनका चरित्र भी निर्मल रहा है. उनके जाने से समाज व राजनीति को एक बड़ी क्षति पहुंची है.
वहीं उन्होंने कहा है कि उनका कर्तव्य, चरित्र एवं सादगी सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद के निधन पर पूर्व विधायक रणवीर यादव एवं उनके परिवार की ओर से शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता के आत्मा की शांति और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
