लाइव खगड़िया : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी 13 से 23 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. मामले की जानकारी देते हुए बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के सह जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया है कि भारतीय संविधान के मूलभूत अधिकार के लिए महासंघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती के नेतृत्व में कार्यक्रम को अंजाम दिया जायेगा.
वहीं उन्होंने कहा है कि संविदा कर्मियों के बदौलत ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सहकारिता, महिला बाल विकास, विभाग, कृषि,आपदा आदि विभागों का संतोषजनक कार्यों से साख बढ़ा है. राज्य के सभी संविदा कर्मी अनुभवी, कार्यदक्ष व पूर्ण रूप से कार्य कुशल हैं. जो प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम स्थायीकरण और वेतनमान प्राप्त करने के हकदार हैं. इसको लेकर महासंघ के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्राचार और साथ ही मिलकर अनुरोध किया गया. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आजतक संविदा कर्मियों का स्थायीकरण व वेतनमान नहीं दिया जा सका है. ऐसे में स्थायीकरण व वेतनमान की मांगों को लेकर विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी 13 से 23 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर अपने-अपने कार्य करेंगे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
