Breaking News

KCDA की आम-सभा में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चयन की अपील

लाइव खगड़िया : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आम-सभा रविवार को शहर के रेड क्रास भवन के सभा-कक्ष में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन और मंच संचालन सुनील बागेड़िया ने किया.मौके पर मुख्य रूप से संगठन के आगामी चुनाव के मद्देनजर सदस्यों के बीच चर्चा की गई और आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया.वहीं अपने संबोधन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी किशोर कुमार रवि,सहायक चुनाव प्रभारी वीरेन्द्र गांधी व गणेश प्रसाद गुप्ता ने चुनाव में वरीय सदस्यों को प्राथमिकता व संगठन की एकता पर बल दिया.साथ ही उन्होंने संगठन के जिला पदाधिकारियों के चुनाव में जिले में सर्वसम्मति से चयन की परंपरा को कायम रखने की सदस्यों से अपील किया.हलांकि मौके पर कुछ सदस्यों के विरोधाभास से चुनाव की नौबत आने की संभावनाएं भी परिलक्षित हुई.उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई को बछौता रोड स्थित राज कौशल रिजॉट में संगठन के जिला पदाधिकारियों का चुनाव होना है.इसके पूर्व 9 व 10 जुलाई के नामांकन,12 जुलाई को नामांकन वापसी,13 जुलाई को स्कुटनी की प्रक्रिया अपनाई जायेगी.वहीं सदस्यों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाईसेंस की छायाप्रति एवं आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा.मौके पर संगठन के वर्तमान जिला सचिव राजीव कुमार राजू,नोर्थ-ईस्ट जोन के संगठन सचिव मुकेश कुमार,राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार राजू,जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता,दिवाकर कुमार,बबलू कुमार,संजय केडिया,सज्जन बाबू,उज्जवल कुमार,विनोद कुमार सिन्हा सहित केसीडीए के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे.

यह भी पढें : भाजयुमो का जिला युवा संकल्प सम्मेलन अगस्त में,केन्द्रीय मंत्री करेंगे शिरकत

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!