लाइव खगड़िया : जिला परिषद के सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने जिप क्षेत्र संख्या 07 के विभिन्न समस्याओं की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. इस संदर्भ में जिप सदस्य ने सोमवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निदान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है.
जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से सन्हौली के सूर्य मंदिर चौक से दुर्गा स्थान होते हुए पटेल चौक तक और बछौता मोड़ सोनमनकी पथ से भिरियाही पोखर तक सड़क निर्माण सहित सन्हौली व राजेंद्र नगर में जल जमाव की समस्या के स्थायी निदान के लिए बड़े नाले का निर्माण कराने की मांग किया है. साथ ही उन्होंने रहीमपुर दक्षिणी, मध्य और उत्तर पंचायतों में बाढ़ की संभावनाओं के मद्देनजर 50-60 नाव उपलब्ध कराने की मांग रखी है.
डीएम को ज्ञापन सौंपने के उपरांत जिप सदस्य ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनके सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक पूर्वक विचार करते हुए त्वरित रूप से निदान का अश्वासन दिया है. ज्ञापन सौपने के दौरान यूथ क्लब के अमित कुमार, अविनाश आदि भी मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
