Breaking News

टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए मॉक ड्रिल, किसानों ने सीखे बचाव के गुर




लाइव खगड़िया : फसलों पर टिड्डीयों के संभावित प्रकोप के मद्देनजर मंगलवार को जिले के सदर प्रखंड के मध्य रहीमपुर में जिला कृषि पदाधिकारी व पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय किसानों ने हिस्सा लिया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष भी उपस्थित थे. मॉक ड्रिल में 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, लेप्सेक स्प्रेयर, PPE किट के साथ कृषि विभाग के कर्मियों ने हिस्सा लिया.

उल्लेखनीय है कि रेगिस्तानी टिड्डी दल का राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में फसलों पर आक्रमण करने के पश्चात बिहार राज्य के सीमावर्ती जिला रोहतास, बक्सर, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण में प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में जिला सहित उत्तर बिहार में रेगिस्तानी टिड्डी दल का आक्रमण की संभावना व्यक्त की जा रही है.

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी एवं पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक ने बताया कि रेगिस्तानी टिड्डी दल के प्रकोप के रोक-थाम की समीक्षा की जा रही है. साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर कन्ट्रोल रूम बनाकर एवं गांव स्तर पर टिड्डी ग्राम रक्षादल के माध्यम से इस प्रकोप को रोकने हेतु प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक सभी तैयारियों का निदेश दिया गया है. 

वहीं जिलाधिकारी ने किसानों से रेगिस्तानी टिड्डी दल के प्रकोप देखे जाने पर इसकी सूचना जिला, प्रखंड या फिर पंचायत स्तर पर गठित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील किया. ताकि प्रकोप रोकने की दिशा में पहल किया जा सके. साथ ही डीएम ने स्थानीय किसानों व जन प्रतिनिधियों को मक्के में लगने वाले फॉल आर्मी वर्म व उससे मक्के की फसल के बचाव के संबंध में भी जानकारी दिया.

रेगिस्तानी टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव का उपाय

रेगिस्तानी टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव में टीन का डब्बा, ढोल, नगारा, डीजे, थाली बजाने से भी कम किया जा सकता है.

अनुशंसित कीटनाशकों का छिड़काव रात्रि के 11 बजे से सुबह सूर्योदय तक कर टिड्डी दल को रोका जा सकता है.

अनुशंसित कीटनाशक का मानक

लैम्बडासायहेलोथ्रीन 5 ईसी की 1 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में या क्लोरपाययरीफाॅस 20 ईसी की 2.5 से 3.0 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में या फिपरोनिल 5 ईसी की 1 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में या फिर डेल्टामेंथ्रीन 2.8 ईसी की 1 से 1.5 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है.

मौके पर समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, स्थानीय मुखिया मक्खन साह, रजनीश रंजन, याचना श्री, एन के सिंह, अग्नि शमन के संजय उपाध्याय, सरपंच देवनन्दन साह, किसान मनोज कुमार मनमौजी, प्रफुल्लचन्द घोष, किसान सलाहकार अंकेश कुमार, पुलकित कुमार, धर्मेन्द्र केसरी, नीलकमल, धर्मवीर यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!