शहर के सड़क की दयनीय हालत की तरफ डीएम का कराया गया ध्यान आकृष्ट
लाइव खगड़िया : मारवाड़ी युवा मंच के जिला शाखा के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को ज्ञापन सौंप कर शहर के विभिन्न सड़कों की जर्जर हालत की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया है. वहीं बताया गया है कि शहर के स्टेशन रोड के दोनों तरफ की सड़कें सहित मेन रोड, नगर पालिका रोड एवं नगर बायपास सड़क की हालत काफी दयनीय है. जिसपर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और जिसमें अमूमन जलजमाव रहता है. साथ ही कहा गया है कि दुकानदारों व बच्चों सहित आमजनों का कीचड़मय सड़कों पर चलना दुर्लभ हो गया है. दूसरी तरफ बारिश में सड़कों का पानी दुकान व घरों में प्रवेश कर जाता है. जिससे लोगों की जिन्दगी त्रस्त हो जाती है और साथ ही गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर भी बना रहता है. प्रतिनिधिमंडल के द्वारा डीएम से समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही शहर के अधिकांश खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की तरफ भी डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
मामले पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया है कि जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही शहर की सूरत बदलेगी. साथ ही तत्काल शहर के विभिन्न सड़कों के गड्ढे को जल्द भर दिये जाने का आश्वासन दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुजीत बजाज, सचिव महिप जैन, कोषाध्यक्ष नितिन दहलान, प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया शामिल थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
