Breaking News

एसपी की पहल से दुल्हन को मिली ससुराल में एंट्री,घंटों चला ड्रामा

लाइव खगड़िया : शहर के मेन रोड में उस वक्त विचित्र स्थिति पैदा हो हई जब एक नवदंपती को लड़के के परिवार वालों के द्वारा घर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया.मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड निवासी विजय कुमार की शादी मधेपूरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के पायल भूषण से गुरूवार की ही रात सहरसा के एक होटल में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई थी.शादी के बाद दुल्हा अपनी दुल्हन के साथ शनिवार की सुबह जिले के मेन रोड स्थित अपने आवास के पास पहुंचा.लेकिन दुल्हे के परिजनों ने नवदंपती को घर के भीतर जाने से रोक दिया.बताया जाता है कि वर-वधु पक्ष के बीच आपसी सहमति से शादी तय हुई थी.वहीं लड़की के पिता का आरोप था कि बाद में लड़का पक्ष के द्वारा दहेज की मांग होने लगी थी.लेकिन लड़का दहेजमुक्त शादी के लिए तैयार हो गया.ऐसे में शादी तो संपन्न हो गई लेकिन लड़के के परिजनों द्वारा दहेज की मांग की जा रही है.उधर दुल्हा की मानें तो मां व भाई की इच्छा के विरूद्ध शादी करना उनकी नाराजगी का कारण है.हलांकि इस बीच सामाजिक पहल के द्वारा मामले को सुलझाने की कवायद की गई.लेकिन वो नाकाम साबित हुआ.इस दौरान घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.मामले की सूचना मीडियाकर्मियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को भी मिली और उन्होंने त्वरित पहल करते हुए नगर थाना की पुलिस को निर्देशित किया.एसपी के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.इसके साथ ही नवदंपती को गृह प्रवेश की इजाजत मिल गई.यह भी पढें : …और डीएम ने ली विस्थापितों की सुध,आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!