Breaking News

STET की ऑनलाइन परीक्षा लेने की जिम्मेदारी दागदार कंपनी को : ABVP

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश आंदोलन समिति की बैठक के उपरांत स्थानीय कार्यालय में आयोजिक प्रेस काॅन्फ्रेंस में पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से एसटीइटी की परीक्षा रद्द होने पर विद्यार्थी परिषद का आंदोलन किया जा रहा था. जिससे घबराकर सरकार बैकफुट पर आ गई है और अपनी धांधली छुपाने के लिए लीपापोती करने का प्रयास कर रही है. 

वहीं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार शानु ने कहा कि एबीवीपी सकारात्मक सहयोग के लिए हमेशा तैयार है. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जिस ऑनलाइन परीक्षा की बात सरकार कर रही है, उसका ठेका उस कंपनी को दिया गया है जो पहले से ही दागदार है. ऐसे में उनके माध्यम से पारदर्शी परीक्षा की संभावना नहींं दिख रही है. साथ ही उन्होंने मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा आंदोलन किए जाने की बात कही. 

मौके पर प्रदेश कार्यसमिती सदस्य अंकित सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन से जुड़े विभिन्न विषयों एवं आंदोलन के चरणों के संदर्भ में सारी बातों को मीडिया को विस्तार से बताया जायेगा. मौके पर अभाविप के नगर पदाधिकारी अभिजीत कुमार तथा रवीशरंजन कुमार मौजूद थे.

Check Also

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!