Breaking News

घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत एक लाख परिवारों तक पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता




लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं मंच मोर्चा के जिलाध्यक्षों की बैठक शनिवार को आयेजित की गई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री संजीव क्षत्रिय उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने किया. 

मौके पर घर-घर जनसंपर्क अभियान के संयोजक सह जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य एवं जिला महामंत्री रविराज ने सभी मंडल के प्रभारी पदाधिकारियों से जनसंपर्क अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लिया  वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत जिले में एक लाख परिवार से भाजपा के कार्यकर्ता संपर्क करेंगे. इस क्रम में कार्यकर्ताओं को द्वारा भाजपा सरकार के 6 सालों की उपलब्धि पत्र को जनता तक पहुंचाने का काम किया जायेगा.

मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री संजय क्षत्रिय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाये गये ठोस कदम से कई समस्याओं का सामाधान निकल आया. बावजूद इसके विपक्ष नकारात्मक प्रचार कर भ्रम की स्थिति बनाने का प्रयास कर रही है. 

मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष दीपक सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, प्रीति प्रिया, जिला मंत्री पवन राय, कुलदीप आनंद, संजीत शाह, आलोक विद्यार्थी, जिला कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर स्वर्णकार, आईटी सेल के संयोजक अमृतराज रंजन, वाणिज्य मंच के जिला संयोजक धर्मवीर जयसवाल, स्थाई समिति सदस्य रमाकांत रजक आदि उपस्थित थे.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!