Breaking News

दो ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत व दर्जन भर से अधिक घायल




लाइव खगड़िया : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शुक्रवार को दो ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में एक यात्री के मौत की खबर है. जबकि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना एनएच 31 पर कुम्हरचक्की गांव के पास का बताया जाता है. 


मिली जानकारी के अनुसार विपरित दिशा से तेज गति से आ रहे दो ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में 30 वर्षीय एक यात्री गौतम की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि हादसे में ऑटो सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताये जाते हैं.

घटना के उपरांत सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल एक यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. जबकि शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर दुर्घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में घायलों के परिजनों का जमावड़ा लग गया और चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा.

Check Also

निशिकांत सिन्हा कुशवाहा के जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

निशिकांत सिन्हा कुशवाहा के जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!