नगर सभापति ने स्लुइस गेट के मरम्मती कार्य का लिया जायजा
लाइव खगड़िया : नगर सभापति सीता कुमारी ने गुरूवार को जेएनकेटी इंटर स्कूल के समीप नगर सुरक्षा बांध के स्लुइस गेट एवं वार्ड नंबर 01 के दान नगर के सम्प हाउस में लगे स्लुइस गेट के मरम्मती कार्यों का जायजा लिया.
गौरतलब है कि इसी दोनों स्लुइस गेट से नगर का पानी शहर से बाहर निकलता है. गंडक नदी के जलस्तर बढ़ जाने के उपरांत वार्ड नंबर 01 स्थित स्लइस गेट पर बड़ा पम्प सेट नगर परिषद के द्वारा लगाया गया है. जबकि जेएनकेटी इंटर विद्यालय के पास के स्लुइस गेट से पम्प सेट लगाकर पानी बाहर निकाला जाता है.
बताया जाता है कि बरसात और संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्लुइस गेट की मरम्मती के लिए नगर सभापति सीता कुमारी ने बाढ़ नियंत्रण विभाग को पत्र भेजा था. जिसके उपरांत नगर परिषद क्षेत्र के दोनों स्लुइस गेट का मरम्मती कार्य आरंभ हुआ. निरीक्षण के दौरान नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर पार्षद रणवीर कुमार, पूर्व प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन आदि मौजूद थे.