12 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, दिया धरना
लाइव खगड़िया : भाकपा माले के द्वारा बारह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मथुरापुर के मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व माले के जिला संयोजक सह असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के अथ्यक्ष किरण देव यादव, यूनियन के सचिव सुनील कुमार तथा धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जबकि सभा की अध्यक्षता सुनील कुमार ने किया.
मौके पर माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि कोरोना को मद्देनजर मजदूरों को राहत के नाम पर पंचायत से लेकर देश स्तर पर योजनाओं में लूट मची है . मंदिर को खोलना तथा स्कूलों को बंद रखना मोदी की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरूद्ध हुए आंदोलनकारियों पर बदले की भावना से किये गये केस और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग राष्ट्रपति से किया. वहीं बताया गया कि स्मार पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा.
वहीं धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार किसान व मजदूर विरोधी है. जो इन्हें आत्महत्या करने विवश कर दिया है. जबकि जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार साम्राज्यवादी व पूंजीपतियों से मिलकर फांसीनादी एजेंडा लागू कर रही है. इस अवसर पर सुनील कुमार ने मजदूरों को जॉब व लेबर कार्ड बनाने , अनुदान की राशि भुगतान करने , किसानों को मक्का का समर्थन मूल्य 1760 रूपये देने , मृतक मजदूर को पचास लाख का मुआवजा एवं छह महीने तक 18 हजार रूपये प्रति माह की दर भुगतान करने, दो सौ दिन का काम देने जैसी मांगों को रखा.
मौके पर शशि सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, सुखदेव तांति , पप्पू , सोनू , मनीष , लक्ष्मी महतों, मूंगी देवी, बिंदू देवी, गायत्री देवी, रंजू कुमारी, नीतू देवी, रेशमा, शांति आदि उपस्थित थे.