
युवा शक्ति नेता ने किया तटबंधों के मरम्मती कार्य में तेजी लाने की मांग
लाइव खगड़िया : युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले स्थित तटबंधों के मरम्मत कार्यों में तेजी लाने की मांग किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि संवेदक और विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से तटबंधों का मरम्मत कार्य कच्छप गति से निर्माण कार्य चल रहा है. जबकि बाढ़ और बरसात का समय आने वाला है. ऐसे में यदि समय पर तटबंध का सुदृढ़ीकरण कार्य नहीं होता है तो सैकड़ों गांव के लोगों पर बाढ का खतरा मंडराने लग सकता है.
वहीं उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे नदी का पानी बढ़ने लगा वैसे-वैसे आसपास के लोगों की नींद हराम होती जा रही है और लोगों के बीच बाढ़ की विभिषका का भय सताने लगा है. दूसरी तरफ नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगहों पर कटाव जारी है. ऐसे में स्थिति नहीं बदली तो कटाव निरोधक कार्य की प्रक्रियाओं पूर्ण होते-होते गांव ही नदी में समा सकता है.
युवा शक्ति के नेता ने जिला पदाधिकारी से अपने स्तर से विभिन्न तटबंधों पर चल रहे कार्यों की निरीक्षण करने और संबंधित विभाग व पदाधिकारियों को कार्य में गति लाने संबंधित निर्देश देने की मांग की है.