Breaking News

बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट घोषित, अंजली शर्मा बनी जिला टॉपर




लाइव खगड़िया : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना ने आज 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल मैट्रिक में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस परीक्षा में मानसी के जनता उच्च विद्यालय की छात्रा अंजली शर्मा 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहीं हैं. मानसी के राजाजान निवासी मनोज शर्मा की पुत्री अंजली को कुल 458 अंक मिला है.

जबकि ब्रम्हा उच्च विद्यालय, पिपरा के छात्र रोहित कुमार एवं भगवान उच्च विद्यालय, गोगरी के छात्र योगेश कुमार संयुक्त रूप से जिले में सकेंड टॉपर रहे है. दोनों ही छात्रों ने 456-456 अंक प्राप्त किया है. 

इसी तरह एस आर मेमोरियल हाई स्कूल, सन्हौली के छात्र यश राज एवं जवाहर हाई स्कूल, महेशखुंट के छात्र अंकित प्रभात जिले के टॉप 5 में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं. दोनों ही छात्रों ने 454-454 अंक प्राप्त किया है. बात यदि जिले के टॉपर में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र की करें तो यह उपलब्धि गांधी हाई स्कूल, बेलदौर के छात्र राहुल कुमार के नाम रहा है. उन्होंने कुल 452 अंक प्राप्त किया हैं. जबकि एस एस हाई स्कूल, अलौली के छात्र अमन कुमार व गौरव कुमार एवं धनवंतरी उच्च विद्यालय भूतौली मलपा के छात्र सुमित कुमार संयुक्त रूप से जिले के टॉप 5 में स्थान बनाने में सफल रहे हैं. तीनों ही छात्रों को 450-450 अंक मिले हैं.

Check Also

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!