
वट सावित्री पूजा : दिखा कोरोना को मात देने का संकल्प भी, मास्क लगा पहुंची महिलाएं
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लॉकडाउन के बीच अमर सुहाग का प्रतीक वट सावित्री पूजा श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ सुहागिन महिलाओं के द्वारा मनाया गया. शुक्रवार क़ो सुबह से ही व्रती मास्क लगाकर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए वट वृक्ष के नीचे जुटने लगी. वहीं पारंपरिक गीतों से माहौल भक्तिमय हो उठा. इस दौरान महिलाएं सोलहों श्रृंगार कर रंग बिरंगे फूलों से सजी डाली, पकवान व मिष्ठान के साथ सावित्री एवं सत्यवान का पूजा किया. वहीं वट वृक्ष के जड़ में जल अर्पण कर पवित्र सूत के धागे को वृक्ष पर लपेटकर पांच से लेकर सात बार तक परिक्रमा किया और सावित्री व सत्यवान की कथा श्रवण किया.
नवविवाहित महिलाओं में दिखा खासा उत्साह
पूजा को लेकर नवविवाहित महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. सभी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना किया. पूजा को लेकर नवविवाहित महिलाओं ने ससुराल पक्ष की ओर से प्राप्त वस्त्र व पूजन सामग्री का उपयोग किया. दूसरी ओर वट सावित्री पूजा को लेकर वट वृक्ष के नीचे दिन भर भक्ति का माहौल बना रहा. वट वृक्ष के समीप उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग दिया. जिसके उपरांत व्रती घर पहुंच अपने पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों से आशीर्वाद लिया.