लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को 30 श्रमिकों के बीच सौ रूपये की नगद राशि सहित राशन का वितरण किया गया.
वहीं उन्होंने बताया कि कोराना महामारी के दौर में मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूर रोज कमाते और रोज खाते थे. लेकिन लॉकडाउन के बीच वे बेरोजगार हो गये और उनके घर का चुल्हा तक जलना मुश्किल हो गया. दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकार नींद में है और उन्हें मजदूरों की चिंता नहीं है.ऐसे में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वे चंदा कर या फिर अपने स्तर से श्रमिकों को सहयोग करें. इसी क्रम में उन्होंने पहल करते हुए अपनी तरफ से मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सहयोग करने का प्रयास किया है. साथ ही उन्होंने मजदूर दिवस पर श्रमिकों के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि वे ही राष्ट्र के असली निर्माता हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform