
डीएम के आदेश पर दो पदाधिकारियों का वेतन स्थगित,पूछा गया स्पष्टीकरण
लाइव खगड़िया : कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्था के लिए प्रतिनिुक्त किये गये जिले के दो पदाधिकारियों पर कर्त्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता का आरोप लगा है और जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्पष्टीकरण के स्वीकार होेने तक दोनों ही पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता की प्रतिनियुक्ति जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में जांच व इलाज की व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिये किया गया था. लेकिन उन्होंने प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान नहीं दिया. साथ ही वे जिलाधिकारी के अनुमति बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित हो गए. बताया जाता है कि वे अपने गृह जिला दरभंगा चले गये हैं. जबकि अंतर जिला जाने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा उन्हें कोई पास भी जारी नहीं किया गया था. दूसरी तरफ स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता एवं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता जिलाधिकारी द्वारा आयोजित तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में भी भाग नहीं लिया. ऐसे में डीएम ने सख्त तेवर दिखाते हुए दोनों ही पदाधिकारियों का वेतन स्पष्टीकरण के स्वीकार होने तक स्थगित करने का निर्देश दिया है.