Breaking News

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामले की बीच अन्य प्रदेश से जिला पहुंचने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रखंड मुख्यालय के आसपास के स्कूलों को क्वॉरंटाइन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए हर प्रखंड में दस-दस स्कूल व कॉलेजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिह्नित किया गया है. जहां बेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है. 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पंचायत स्तर पर क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया था. लेकिन अब प्रखंड मुख्यालय के पास के स्कूलों को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. ताकि वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ वहां की मॉनिटरिंग भी आसानी से किया जा सके. तैयारियों के क्रम में संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर को बेंच व डेस्क हटाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कमरों व शौचालय की साफ-सफाई सहित पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. 


बताया जाता है कि क्वॉरंटाइन सेंटर में बाहर से आए लोगों को 21 दिनों तक आइसोलेट कर रखा जाएगा. हर सेंटर पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उधर डीईओ सुरेन्द्र कुमार ने पत्र जारी कर संबंधित शिक्षकों को चिह्नित क्वारंटाइन सेंटर पर आगामी तीन मई से अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त किये जाने की सूचना दे दी है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!