छात्रा ने कोरोना पर जागरूकता के लिए बनाई पेंटिंग, डीएम ने सराहा
लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के बीच स्कूल भी बंद है और बच्चों का वक्त घर पर ही व्यतीत हो रहा है. ऐसे समय में बच्चे घर पर पढ़ाई के साथ-साथ खाली वक्त में रचनात्मक कार्य कर समय का सदुपयोग कर रहें है. साथ ही पेंटिग में रूचि रखने वाले बच्चे अपनी कला को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के वर्ग नवम् की छात्रा श्रेयांशी तुल्सियान ने लॉकडाउन के दौरान बनाई गई अपनी एक आकर्षक पेंटिंग जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को जब मंगलवार को भेंट किया तो डीएम भी पेंटिंग की प्रशंसा करने से नहीं चुके. दरअसल पेंटिंग के माध्यम से श्रेयांशी ने कोरोना संक्रमण के लक्षण, वायरस से बचाव, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने सहित लोगों को घर में रहने का संदेश दिया है.
शहर के महावीर चौक निवासी सीए कृष्ण मोहन तुल्सियान व राधा तुल्सियान की पुत्री श्रेयांशी का शुरू से ही पेंटिंग में रूचि रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर कई आयोजनों में उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग की काफी प्रशंसा हो चुकी है. इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग में उन्होंने अपनी भूमिका खुद तय की और माध्यम बना उनका पेंटिंग. करीब तीन-चार दिनों के अथक प्रयास से उन्होंने अपनी पेंटिंग में कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए अपनी सोच का रंग भरा और जब इस पेंटिंग को डीएम को भेंट किया गया तो उन्होंने भी छात्रा के प्रयास की जमकर सराहना की.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
