Breaking News

शहर में सेनेटाइज कार्य सहित चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव व फॉगिंग रहेगा जारी




लाइव खगडिया : नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक सोमवार को  नारायण मंडल सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सीता कुमारी ने किया. बैठक के दौरान गत बैठक की समीक्षा कर सम्पुष्ट किया गया. वहीं नगर सभापति सीता कुमारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में चूना ब्लीचिंग का छिड़काव, सेनेटाइज व फॉगिंग आदि पर हो रहे व्यय की स्वकृति देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में जो भी खर्च हो उसे किया जायेगा और इस मद् में राशि की स्वीकृति दी जायेगी. साथ ही उन्होंने इस कार्य में कोताही नहीं बरतने की अपील करते हुए सभी वार्डों में क्रमवार सेनेटाइज व चूना ब्लीचिंग का छिड़काव एवं फॉगिंग जारी रखने का निर्देश दिया. 


बैठक में आगामी बरसात के मद्देनजर शहर के बड़े नाले की सफाई युद्घ स्तर पर कराने का निर्देश प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दिया गया. साथ ही बड़े नाले की सफाई में जरूत के हिसाब से अतिरिक्त सफाईकर्मी रखने का निर्देश देते हुए कोरोना को लेकर किये जा रहे कार्यों को प्रभावित नहीं होने देने की बातें कही. वहीं विभिन्न वार्ड के छोटे नालों की उड़ाही भी आरंभ कराने का निर्देश दिया गया. ताकि बरसात में शहर में जलजमाव की स्थिति नहीं हो सके. मौके पर नगर सुरक्षा बांध के सुलूईस गेट की मरम्मति को लेकर भी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए जल संसाधन विभाग से संपर्क स्थापित करने को कहा गया. बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, सशक्त स्थायी समिति सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!