भाजपा की बैठक में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने पर दिया गया बल
खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक गुरूवार को चित्रगुप्तनगर स्थित उत्सव पैलेस में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार शर्मा ने किया.इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष,प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी तथा विधानसभा विस्तारक उपस्थित थे.वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सुबोध कुमार कुशवाहा भी मौजूद थे.मौके पर बैठक पार्टी के विगत के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चाएं हुई.बैठक में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया.मौके पर बताया गया कि आगामी 12 जूलाई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह पटना आ रहे हैं.जिसमें जिले के हर एक विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शिरकत करने की अपील किया गया.
बैठक के उपरांत भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सह आईटी सेल व जिला सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक के द्वारा ललन कुमार एवं नीलेश आनंद को आईटी सेल व सोशल मीडिया विभाग के जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया.
मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल ,जिला महामंत्री दिनकर पासवान ,बाबूलाल शौर्य, सुमिता देवी राय, संजीत साह, गुड्डू हजारी, जितेंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह ,अरविंद सिंह,सुबोध भारती,कुंदन कुमार सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, सुनील चौरसिया आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : बिहार बंद की सफलता के लिए जाप की मुहिम तेज,चलाया जनसंपर्क अभियान
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform