Breaking News

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए डॉ संजीव ने भेंट किया मास्क व सैनिटाइजर




लाइव खगड़िया : कोरोना से संघर्ष कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य कर्मियों जैसे अन्य कोरोना योद्धाओं के लिए जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने हजारों मास्क व सैनिटाइजर भेंट किया है. मिली जानकारी के अनुसार जदयू नेता ने जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि शशि कुमार को दो हजार मास्क एवं एक हजार बोतल सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है.

दूसरी तरफ कोरोना संकट की इस घड़ी में जदयू नेता के द्वारा जरूरमंद लोगों को भी हर प्रकार से सहयोग किया जा रहा है. इस क्रम में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पटना में फंसे लोगों के सामने चाहे राशन की समस्या आन खड़ी हुई हो या फिर कोई अन्य समस्या, बताया जाता है कि वो अपने स्तर से सहयोग करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बिहार के बाहर फंसे कई लोगों ने जब भी उनसे संपर्क कर सहयोग की गुजारिश की तो वे पीछे नहीं हटे हैं.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!