सच साबित हुई डूबने की आशंका, मां-बेटे का भी शव कोसी नदी से बरामद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धमारा गांव की लापता मां और बेटे का शव भी शनिवार को टेकुरिया के समीप कोसी नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. इधर मामले की सूचना मिलने पर मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों ही शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को श्रीनगर के समीप कोसी नदी से पुत्री का शव बरामद किया गया था.
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को कोसी नदी के किनारे से मिट्टी लाने गई धमारा गांव निवासी मनोज यादव उर्फ मंटू यादव की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी और उनकी पुत्री छोटी कुमारी एवं पुत्र प्रिंस कुमार लापता हो गया था. जिसके उपरांत सभी के नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की गई थी. घटना की सूचना मिलने पर डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मोटर बोट की सहायता से कोसी नदी में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
इधर मिली जानकारी के अनुसार चौथम प्रखंड के सरसवा पंचायत के सरपंच विवेकानंद यादव की मौजूदगी में चौथम सीओ दयाशंकर तिवारी के द्वारा मृतक के परिजन मंटू यादव को आपदा राहत कोष मद् से 12 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है.