Breaking News

संविदाकर्मियों को भी बीमा सहित अन्य सुविधाएं देेने की सरकार से मांग




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य संविदा/ठेका कर्मी सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने संविदा कर्मियो को भी 50 लाख की बीमा देने की मांग सरकार से किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी भी जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं. इस क्रम में क्वारंटाइन सेंटर से लेकर आईसुलेशन सेंटर तक में संविदा कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय से लेकर समाहरणालय व अन्य विभागों में भी संविदा कर्मियों से कार्य लिया जा रहा है. विपदा की इस घड़ी में सरकारी कर्मियों की कमी के कारण संविदा कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सरकार से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. 


संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि सूबे के संविदा कर्मी इस वैश्विक महामारी में अपनी जान जाखिम में डालकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभागों में कार्य कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक ऐसे कर्मियों के लिए बीमा लाभ की घोषणा नहीं की है. वहीं उन्होंने संविदा कर्मियो को भी सरकारी कर्मियों की भांति बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग सरकार से किया है.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!