Breaking News

साइकिल से 600 किमी की दूरी तय कर पहुंचे गांव, किये गये क्वारंटाइन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत के एक युवक यूपी के अमेठी से करीब 600 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी कर गुरूवार की सुबह अपने गांव पहुंचा और सरकार के निर्देशानुसार पिपरा लतीफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा की पहल पर युवक को मध्य विद्यालय मड़ैया के कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है. 

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान पत्नी के बीमार होने की खबर पर यूपी के बहादुरपुर नें आरती राइस मिल में काम करने वाला युवक रविवार को अपने गांव के लिए साइकिल से निकल पड़ा था और 600 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने साइकिल से पांच दिनों में पूरी की. हलांकि रास्ते में उन्हेंं कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि रात्रि में उन्हें मुख्य मार्ग से सटे पेट्रोल पंप, स्कूल, बस पडाव या फिर पेड़ के नीचे वक्त काटना पड़ा. बहरहाल क्वरंटीन के 14 दिनों की तय अवधि पूरी होेने के बाद युवक अपनी पत्नी से मिलने मुंगेर जायेगा.

Check Also

नामांकन के अंतिम दिन परबत्ता में 64 उम्मीदवारों दाखिल किया पर्चा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के आईटी भवन में पैक्स …

error: Content is protected !!