लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस की वजह से मास्क की अचानक बढ़ती मांग के बीच जीविका दीदियां समाज के एक सजग प्रहरी के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हुए दिन-रात मास्क बनाने में जुटी हुई है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीविका दीदियां मास्क बनाने की जिम्मेदारी उठा रही है.
जिले के विभिन्न प्रखंडों में गठित स्वयं सहायता समूह की दीदियां फिलहाल घरेलू उपयोग के सामान निर्माण को छोड़कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए मास्क तैयार करने में लगी हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर, गोगरी व चौथम प्रखंडों में जीविका दीदियों के द्वारा अबतक करीब 4 हजार से अधिक मास्क का निर्माण किया जा चुका है. जिसे जिले में विभिन्न विभागों को मांग के आधार पर उपलब्ध भी कराय़ा जा चुका है. जिले के बाज़ारों में मास्क की कमी के बीच ऊंची कीमत के मास्क को जीविका दीदियों के द्वारा स्थानीय स्तर पर कपड़े के बनाये गये मास्क टक्कर दे रहा है.
कोरोना के खिलाफ जंग में गोगरी के शुभ लक्ष्मी जीविका महिला उत्पादन समूह,खगड़िया के विशाल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ एवं चौथम के लक्ष्मी बाई जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ अपनी जिम्मेदीरी का निर्वहन कर रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
