आक्रोश मार्च व धरना की सफलता को लेकर हड़ताली शिक्षकों की बैठक
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 5 मार्च को बिहार के सभी जिले में होने वाले आक्रोश मार्च सह धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर शिक्षकों की एक बैठक बुधवार को परबत्ता में आयोजित किया गया. मौके पर संघर्ष समिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह, राकेश कुमार एवं अंकित कुमार उपस्थित थे. बैठक का संचालन रवि कुमार ने किया. वहीं 16 दिनों से चल रही हड़ताल की समीक्षा की गई और हड़ताल को सफल बताया गया. साथ ही जानकारी दी गई कि 5 मार्च को खगड़िया के चिल्ड्रेन पार्क से आक्रोश मार्च निकला जायेगा.
बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से एवं दूरभाष से ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से संपर्क कर कार्यक्रम की जानकारी देकर 5 मार्च के आक्रोश मार्च सह धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया. वहीं कहा गया कि आंदोलन को ऐतिहासिक बनाकर जिले के शिक्षा विभाग एवं प्रशासन को आगाह किया जायेगा कि शिक्षक दमनात्मक करवाई से डरने वाले नही हैं और सरकार के द्वारा जितना दमनात्मक करवाई किया जायेगा आंदोलन उतना ही उग्र और मजबूत होगा.
मौके पर गुड्डू प्रसाद यादव, रविश कुमार, तिरंजय कुमार , चंदन कुमार, भूषण कुमार, उमेश पासवान, रवि कुमार सिंह, मो रियाज, संतोष कुमार, विकाश कुमार, धीरेंद्र कुमार, चमन झा, रतन कुमार, प्रभात रंजन, मोनिका कुमारी, नीलू कुमारी, आशा लाता, रेखा, प्रभास कुमार, विनय कुमार, संजय राम, फैयाज अहमद, अंजनी कुमार, ब्रजेश, पंकज, रविन्द्र, मनोज, राजीव, किशोर, उत्तम, प्रशांत, लाल बिहारी सहित 6 संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.