नगर परिषद : वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में अतिरिक्त व्यय के प्रावधान की तैयारी
लाइव खगड़िया : नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को नगर परिषद् के सशक्त स्थायी समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के प्रारूप की समीक्षा की गई. वहीं 2019-20 के 1,03,43,73,285 (एक सौ तीन करोड़ तैतालिस लाख तेहतर हजार दो सौ पच्चासी रुपए) को बढ़ाते हुए 1,14,37,38,000 (एक करोड़ चौदह लाख सैंतीस लाख अड़तीस हजार रुपए) किया गया है. साथ ही स्ट्रीट लाइट के लिए पिछले वर्ष की बजट 6,61,25,000 रुपए को भी बढ़ाया गया है. जबकि पीसीसी सड़क के पिछले वर्ष की बजट 10,64,61,250 रुपए को भी बढ़ाकर 28,52,00,000 रुपए किया गया है. वहीं पेभर ईंट, चैकर टाइल्स आदि जैसे अन्य सड़क के पिछले वर्ष की बजट 1,15,000,00 रुपए को बढ़ाकर 15,00,00,000 रुपए किया गया है. इसी तरह नाला निर्माण पर पिछले वर्ष की बजट 5,75,00,000 को बढ़ाकर 16,00,00,000 करोड़ रुपए किया गया है.
मौके पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपस्कर क्रय करने का भी बजट में प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट के प्रारूप की समीक्षा में वर्ष 2019-20 की तुलना में आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त व्यय का प्रावधान किया जा रहा है. दूसरी तरफ बजट में खर्च के बहुत सारे मद को भी हटा दिया गया है. इसको लेकर लेखपाल और बजट तैयार कर रहे कर्मी को नगर सभापति सीता कुमारी ने निर्देश दिया कि पिछले बजट से मिलान कर उन सभी मदों को बजट में तैयार करें. जिसे आगामी बोर्ड के बैठक में समीक्षा कर पास किया जायेगा.
बैठक में उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार, आफरीन बेगम, पूनम कुमारी, नगर पार्षद रणवीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, स्थापना के गगन कुमार सिन्हा, सुजीत आदि उपस्थित थे.