लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा विधान सभा के चालू सत्र के दौरान शक्रवार को सदन में गन्ना कृषकों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई गई. वहीं विधायक ने सरकार का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले में करीब तीन सौ से अधिक एकड़ भूमि में गन्ना की खेती होती है और ये जिला गन्ना की खेती के लिए सुरक्षित क्षेत्र घोषित है. गन्ना किसानों की सुविधा के लिए पूर्व में जिले के मानसी, महेंशखुंट व बदला रेलवे परिसर में धर्मकांटा सहित रेलवे बॉगी एवं गन्ना क्रयकेन्द्र भी वर्षों उपलब्ध किया जाता था. लेकिन अब इसे हसनपुर सुगर मिल के द्वारा हटा लिया गया है. जिससे किसानों को गन्ना ससमय हसनपुर स्थिति चीनी मिल पहुंचाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही किसानों को गन्ना ढ़ुलाई एवं अन्य मद में अतिरिक्त खर्च भई करना पड़ रहा है. इस स्थिति में किसानों को अपनी उपज का समुचित मूल्य नहीं मिल पाता है. जिससे परेशान होकर गन्ना किसान आये दिन सामूहिक आत्मदाह करने पर मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में सरकार गन्ना किसानों के हित में जिले के बदलाघाट, मानसी व महेंशखुंट रेलवे परिसर में धर्मकांटा और ढ़ुलाई की समुचित व्यवस्था बहाल कराये और साथ ही गन्ना क्रयकेन्द्र को पुनः चालू किया जाये.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
