Breaking News

सदन में भाजपा विधायकों की चुप्पी पर इस मोदी समर्थक ने उठा दिया सवाल




लाइव खगड़िया : बिहार तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ‘चुन्नू’ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल को ज्ञापन सौंप कर सदन में भाजपा विधायकों के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर एनआरसी के पूर्ण प्रतिबंध तथा एनपीआर को पुराने प्रारूप में लागू करने को लेकर सरकार के प्रस्ताव के दौरान सदन में भाजपा के 50 विधायकों के मौन समर्थन पर विरोध प्रकट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार राष्ट्र निर्माण के कार्यों को मजबूती प्रदान कर रही है. सीएए, एनआरसी और प्रत्येक 10 वर्षों में होने वाली एनपीआर को भी इसी कड़ी में देखा जा सकता है. लेकिन पिछले दिनों जब बिहार विधानसभा में गठबंधन की सरकार द्वारा प्रदेश में एनआरसी को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा था और सीएए के आड़ में प्रस्तावित एनपीआर को पुराने प्रारूप में लागू करने की बात की जा रही थी, तब भाजपा के 50 विधायक विधानसभा में चुप्पी साधे हुए थे.

साथ ही उन्होंने कहा है कि संसद में इन सभी बिलों पर प्रस्ताव पारित होने के बाद सत्ता के लोभ में कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सीएए, एनपीआर और एनआरसी को पूरे भारत में लागू करने के लिए प्रयत्नशील हैं.




वहीं बिहार तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि एक समर्थक और प्रधानमंत्री का प्रशंसक होने के नाते उनकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो इस विषय पर सवाल करें. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि वे भाजपा विधायकों को निर्देशित करें कि वे नीतीश सरकार के इस फैसले का विरोध कर उनसे स्पष्टीकरण मांगे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!