
1 मार्च की रैली को सफल बनाने युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
लाइव खगड़िया : युवा जदयू की एक बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया. मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की रैली की जानकारी देते हुए जिले से बड़ी संख्या में भागीदारी का आह्वान किया. वहीं उन्होंने बताया कि रैली में बूथ अध्यक्ष, बुथ सचिव, पंचायत अध्यक्ष सहित प्रखंड स्तर के हर पदाधिकारी शिरकत करेंगे. इस अवसर पर कई युवाओं को जिला स्तर के पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
बैठक को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुनील कुमार ने संगठन से नये युवाओं को जोड़ कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करने पर बल दिया. इस अवसर पर जदयू के महासचिव शंभू झा, सुबोध यादव, सेवादल के अध्यक्ष संजय जयसवाल, पंकज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ‘ मुन्ना’ मौजूद थे. वहीं युवा जदयू नवनीत कुमार सिंह, प्रशांत पटेल, छोटू सिंह, राहुल कुमार, निरंजन कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, गूड्डू रंगीला, बमबम सिंह, काला सिंह, राजा कुमार, अमन कुमार चौरसिया, सन्नी कुमार शर्मा, रूपक कुमार, सुनील कुमार यादव, मनीष कुमार, देव कुमार सिंह, राम प्रवेश पटेल, इमरान नजीर आदि के द्वारा संगठन को मजबूत करने की चर्चाओं के दौरान अपने-अपने विचारों को रखा. साथ ही जदयू के युवा कार्यकर्ताओं ने रैली में युवाओं की बड़ी संख्या मेंभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में बढ़-चढ कर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया.