Breaking News
IMG 20200214 WA0018

परबत्ता, गोगरी व मड़ैया में भी वीर जवानों के शहादत को किया गया याद


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक साल पूर्व आज ही के दिन हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूत की याद में जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत अंतर्गत दुरन सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधवपुर परिसर में स्थानीय युवाओं के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. वहीं कैंडल जलाकर नम आंखो से शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और ‘भारत माता की जय’, ‘वीर सपूत अमर रहे’ जैसे नारे लगाए गये. मौके पर मुरादपुर के शहीद वीर जवान अरबिंद कुमार झा के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनकी वीरता को भी याद किया गया. इस अवसर पर लाल रतन, रोहित सिंह, चितरंजन, प्रवीण मंचन, रौशन, सोनित, पलटू आदि मौजूद थे.

IMG 20200214 WA0019IMG 20200214 WA0017

दूसरी तरफ गोगरी जमालपुर के अशोक चौक पर पुलवामा हमले में बीते वर्ष शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया. इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा, अमर कुमार सिन्हा, विकास कुमार पासवान, हिमांशु कुमार मालाकार, राहुल कुमार निषाद, श्रवण कुमार रजक, बबलू कुमार, संजय कुमार जयसवाल, फुलो पासवान, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, आनंद राज, आदित्य राज, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.


20200210 152622

साथ ही मड़ैया बाजार के भी युवकों के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद किया गया और कैंडल मार्च निकाला गया. मौके पर पिपरा लतीफ पंचायत की मुखिया किरण देवी, दौलत चौधरी, नीलेश अग्रवाल, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, संत कुमार, संजय भारती आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!