
शिक्षण संस्थान के लिए भूमि अधिग्रहण मामले को सदन में उठायेंगे विधायक
लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना सहित नवोदय विद्यालय का अपना भवन निर्माण का मामला आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उठायेंगे. इस आशय की जानकारी विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया है.
साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन के उपर जानबूझ कर शिक्षण संस्थानों के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में भ्रम की स्थिति बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला मुख्यालय और सदर अनुमंडल क्षेत्र में पर्याप्त भूखंड उपलब्ध रहने के बावजूद जिला प्रशासन सुदूर देहात में जमीन का निरीक्षण कर सरकार को गुमराह कर रही है.
वहीं विधायक ने कहा है कि जिला मुख्यालय के इर्द-गिर्द श्यामलाल ट्रस्ट, अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर, खगड़िया गौशाला सहित चुवालाल ट्रस्ट की सौ एकड़ जमीन उपलब्ध है. लेकिन शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए उक्त जमीन की बात जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है. ऐसे में इस बाबत की जानकारी सरकार और विभाग के संज्ञान में उनके द्वारा दिया जा चुका हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि मामले को आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा.