लाइव खगड़िया : नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन सहित जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला में जिले के लाखों लोगों ने भाग लिया. मानव श्रृंखला निर्माण में समाज के हर वर्गों की शिरकत देखी गई. वहीं इसमें बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों ने भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया.
नोडल विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 408 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का बनाई गई. जिसमें 79 किमी मुख्य मार्ग पर एवं 329 किमी उप मार्ग पर बनी मानव श्रृंखला शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार जिलें में लगभग 7 लाख 75 हजार 7 सौ 78 लोगों ने मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लिया. जिसमें मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग पर लगभग 4 लाख 83 हजार 2 सौ 11 लोगों ने हाथों से हाथ जोड़ा. वहीं वार्ड स्तर पर बनाई गई मानव श्रृंखला में लगभग 1 लाख 87 हजार 6 सौ 74 लोग शामिल हुए. जबकि विद्यालय परिसर में बने मानव श्रृंखला में लगभग 1 लाख 4 हजार 8 सौ 93 बच्चें शामिल हुए.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




