लाइव खगड़िया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को सम्मानित किया गया. जिला सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को उन्हें जिला पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
उल्लेखनीय है कि एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने नेतृत्व मे एसडीआरएफ टीम के द्वारा जिले के पसराहा, महेशखूंट, मानसी सहित शहर के बलुआही, रेल ओवर ब्रिज, समाहणलय के नजदीक जैैसे आदि क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था और उन्हें सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया गया था. साथ ही बाइक सवार को हेलमेट पहने का संदेश दिया गया था. कार्यक्रम में एसडीआरएफ टीम की उत्कृष्ट कार्यों को देखते एसडीआरएफ टीम के कम्पनी कमांडर गणेश जी ओझा को सम्मान दिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


