विधायक ने लोगों से किया मानव श्रृंखला की कड़ी में जुड़ने का अनुरोध
लाइव खगड़िया : शराबबंदी व दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन सहित जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला की सफलता के लिए विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में विधायक ने ठाठा, बख्तियारपुर, चुकती, धर्म चक, राजाजान, मौरकाही, चम्मन टोला, कोठिया व काशीमपुर आदि गांवों का दौरा कर मानव श्रृंखला की कड़ी में जुड़ने के लिए लोगों से अपील किया.
मौके पर विधायक ने कहा कि समाज को खुशहाल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प ले रखा है और इसकी सफलता जन-जागरूकता पर भी ही निर्भर करता है. ऐसे में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने में आमलोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
वहीं विधायक ने लोगों से अपने-अपने गांव के सामने, नजदीक के एनएच 31 पर, मानसी से बलहा मार्ग, खगड़िया से सोनमनकी मार्ग, मथुरापुर से अलौली मार्ग, खगड़िया से बखरी मार्ग और बखरी बस स्टेण्ड से बलुआही बस स्टेण्ड के बीच समय पर मानव शृंखला में भागीदारी देने का आह्वान किया.