Breaking News

प्रोजेक्टर के माध्यम से CAA के समर्थन में भाजपा का जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में मंगलवार को शहर के राजेंद्र चौक एवं स्टेशन परिसर में नगर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.

इस पर जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी धर्म के भारतीय का नागरिकता समाप्त नहीं होगी और ना ही किसी व्यक्ति को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई कागजात मांगी जायेगी. बल्कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्म के आधार पर प्रताड़ित हो रहे वैसे अल्पसंख्यक जो भारत में आकर सालों से रह रहे हैं, उसे नागरिकता प्रदान करने में सहायक साबित होगी. जबकि मामले पर विपक्ष के द्वारा लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. वहीं लोगों से भ्रम ने नहीं आने की अपील किया गया.




मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, रवि सिंह, सहकारिता मंच के संयोजक अमृत राज रंजन, मनीष कुमार, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुनील साह, राजू कुमार, विजय कुमार, आलोक राज, कमल दिवाकर, भवेश कुमार आदि मौजूद थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!