Breaking News

मकरसंक्राति के अवसर पर जाप कार्यालय में भोज का आयोजन

लाइव खगड़िया : जाप के जिला कार्यालय में मंगलवार को किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों सहित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भोजन कराया गया.

मौके पर जाप नेता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मकरसंक्रांति के अवसर पर इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में सभी वर्गों के लोग रहते हैं और हर वर्ग का अपना अलग-अलग त्योहार होता है. यह इस देश की खासियत है कि सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्व में सम्मलित होकर खुशी का इजहार करते हैं.




मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, नगर पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, शिवराज यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्य,  जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष नंदन कुमार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार, जाप नेता हसमत अली उर्फ गुड्डू, आमिर खान, नंदकिशोर यादव, सर्वजीत पांडे, गौतम सिंह, छात्र नेता मो. दिलशाद, निखिल, प्रिंश, टीपू सुल्तान, मो.आदिल आदि उपस्थित थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!