साम्भवी सदन में दही-चूड़ा का महाभोज, जरूरतमंदों को भेंट किया गया कंबल
लाइव खगड़िया : मकरसंक्रांति के अवसर पर मंगलवार को चुकती के साम्भवी सदन के प्रांगण में रणवीर फैंस एसोसिएशन, वीर बंधु संस्थान व राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के सौजन्य से दही-चूड़ा महाभोज का आयोजन किया गया. वहीं विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व सांसद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव तथा युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्ब वीर यादव के द्वारा गरीब, नि:सहाय, विधवा, दिव्यांगों को कम्बल भेंट किया गया.
मौके पर विधायक ने लोगों को नव वर्ष तथा मकरसंक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा कि मकरसंक्रांति के अवसर पर गरीब व असहायों के बीच दही- चूड़ा का महाभोज और कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है. इसके अतिरिक्त छठ पूजा के अवसर पर भी छठ वर्तियों के बीच साड़ी एवं महाप्रसाद के लिए अन्न तथा नारियल का वितरण साम्भवी सदन में होता रहा है. जो पूर्व विधायक रणवीर यादव की पहल पर शुरू हुई थी और यह जारी है. साथ ही विधायक ने कहा कि बाढ़ व आगजनी जैसी हर आपदा-विपदा की घड़ी में रणवीर परिवार पीड़ितों की सेवा व सहायता के लिए खड़े रहते हैं और गरीबों, पीड़ितों, नि:सहायों, दबे-कुचले सहित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना ही इस परिवार का असली धर्म रहा है. वहीं विधायक ने लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने सहित बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं जल-जीवन-हरियाली योजना के समर्थन में 19 जनवरी को निर्मित होने वाले मानव श्रृंखला में भाग लेने का अनुरोध किया.
इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी रही कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि लोगों के प्यार व आशीर्वाद का ही परिणाम है कि रणवीर परिवार सेवा सहायता कर पा रहा है. साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक रणवीर यादव कि चर्चा करते हुए कहा कि भले ही वो आज जेल में हैं लेकिन समाज के दबे-कुचले व असहायों की सेवा व सहायता करना और क्षेत्र का विकास उनका सपना रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं और जनता के आशीर्वाद व दुआ से वो जल्द ही आमजनों के बीच होंगे.
वहीं युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्ब वीर यादव ने कहा कि वे अपने माता-पिता व मॉम के द्वारा किये जा रहे पुण्य के कार्यों में सहयोग कर अपना पुत्र धर्म निभा रहे हैं. जबकि सत्येयु वीर ने पुनीत कार्य में सबको हाथ बंटाने की बात कहते हुए कहा कि वास्तविक गरीब पात्रों की सहायता करना ही दान की सार्थकता है.
मौके पर साम्भवी किशना, कुन्दन कुमार यादव, वार्ड प्रतिनिधि पंकज पुरूषेन्द्र, शंकर सिंह, प्रभू यादव, विपीन यादव, नन्द सिंह पहलवान, अशोक कुमार यादव, श्रवण ठाकुर, मोहम्मद इसराफिल, राजनीति प्रसाद सिंह, प्रभाकर चौधरी, अमित कुमार प्रिंस, उदय यादव, जदयू नेत्री पार्वती देवी, मीरा देवी, निकेश यादव, संजय यादव, मोहन यादव, मोहम्मद इमाम उद्दीन सहित राजग, रणवीर फैंस एसोसिएशन, वीर बंधु संस्थान व राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.