Breaking News

स्वामी विवेकानंद जयंती को ABVP ने मनाया युवा दिवस के रूप में

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग काॅलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद, माँ सरस्वती के तैल चित्र पर डॉक्टर विवेकानंद, कृष्णकांत पोद्दार, सन्नी शर्मा, बाबूलाल शौर्य, कंचन पटेल, सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प चढ़ाकर तथा दीप जलाकर किया गया. मौके पर सरस्वती कुमारी, शीला कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित गीत गाया. जबकि कुमार सानू के द्वारा परिषद गीत गाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेकानंद, राजमाता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ रूबी रीना, विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पोद्दार, सोशल मीडिया प्रभारी सन्नी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल तथा महामंत्री बाबूलाल शौर्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार सानू ने किया.

मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ विवेकानंद ने कहा कि एक युवा संन्यासी के रूप में भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों में बिखेरनें वाले स्वामी जी साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विद्वान थे. जिन्होंने ने योग, राजयोग तथा ज्ञानयोग जैसे ग्रंथों की रचना करके युवा जगत को एक नई राह दिखलाई. जिसका प्रभाव जनमानस पर युगों-युगों तक छाया रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी में निर्मित उनका स्मारक आज भी उनकी महानता की कहानी कर रहा है.




वहीं परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे संगठन से हूं, जिसने दुनिया को त्याग, सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है. हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी सकारात्मक पहल को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं. आज भी जब युवाओं को प्रेरणा लेनी होती है तो वे हमारे प्रेरणाश्रोत् स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से लेते हैं.

जबकि कृष्णकांत पोद्दार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का कहना था कि लक्ष्य का तब तक पीछा करो जब तक की ध्येय की प्राप्ति न हो जाए.  युवाओं को भी अपना पूरा दिमाग उसी एक काम पर लगाना चाहिए जहां उनका निशाना है. ऐसा करने से वे अपने लक्ष्य से कभी नहीं चूकेंगे. जबकि भाजपा के बाबूलाल शौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में भी अगर राजनीति से ऊपर उठकर विवेकानंद के विचारधारा पर विचार किया जाए तो इनसे प्रेरणा लेकर युवा न केवल अपनी ज़िंदगी में बल्कि समाज में भी बेहतर तालमेल स्थापित कर विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद के बताए हुए पद चिन्हों चलकर ही वे कॉलेज से छात्र राजनीति की शुरुआत कर आज भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष पद को प्राप्त किया है. जिसका पूरा श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्कारों को जाता है. मौके पर मनीष कुमार, चंदन कुमार, भुवन कुमार, गणेश कुमार, किरण कुमार, गौरव कुमार, अतुल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!