राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर चलाया गया जागरूकता अभियान
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर जिले में 11 से 17 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में रेल ओवर ब्रिज पर वाहन चालकों को सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक किया गया.जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से 10 कार्मिकों के साथ इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा ने सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी गई तथा संकेतों के बारे में लोगों कोबताया गया.
मौके पर रोड सेफ्टी के बारे में बतलाते हुए इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने लोगों के बीच कई महत्वपूर्ण संदेश लोगों से साझा किया. जिसमें ‘हेलमेट लगान-जीवन बचाओ’, ‘वाहन को तेज मत चलाओ-मंजिल को आखिर मत बनाओ’, ‘सड़क पार करते समय फोन का प्रयोग ना करें’, ‘दो पहिया वाहन पर तीन व्यक्ति ना बैठायें’, ‘वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें’, ‘याद रखें आपका परिवार-आपके बच्चे कर रहे आपका इंतजार’ आदि शामिल था.
जागरूकता अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सहयोगी के रूप में विनय कुमार, उपेंद्र प्रसाद यादव, शिव कुमार सिंह, जन्मेंजय कुमार, संजीव कुमार, चंद्रशेखर रजक, राजीव कुमार, राजेश कुमार चौहान और अरुण कुमार ने भाग लिया.