लाइव खगड़िया : मौसम की बेरूखी के बीच सर्द हवाओं में घर से बाहर रात गुजराने का एहसास तो रजाई के अंदर से भी किया ही जा सकता है. लेकिन अंधेरी रातों में सर्द हवाओं को चिरते हुए जो ऐसे लोगों का दर्द बांटने निकल जाते हैं, वैसे लोग ही तो शायद फरिश्ता कहलाते हैं.
जिले की सड़कों पर इन दिनों ठंड से ठिठुड़ते हुए लोगों के लिए फरिश्ते की टोली निकल रही है. जो जरूरतमंदों को कंबल सहित अन्य जरूरी समान भेंटकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास कर रही है. बीते रविवार की रात खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर सहित शहर के मालगोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में फुटपाथ पर ठंड में जैसे-तैसे जीने को मजबूर लोगों के बीच कंबल विरतण किया गया.
इस क्रम में भूख व ठंड से त्रस्त नासिक से भटक आये एक वृद्ध को खाद्य सामग्री और पेयजल भी मुहैया कराया गया. मुहिम के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को कंबल दिया गया. टीम में सामाजिक कार्यकर्ता बबलू मंडल, अरविन्द मोहन, राजकुमार फोगला, विकास कुमार सिंह, विमल चौधरी, किट्टू, विट्टू शामिल थे.
ठंड के प्रकोप के बीच जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने का सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चलता रहा. जबकि अभियान के चौथे दिन नये साल के अवसर पर बुधवार को राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई.
साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी भेंट किया गया. वहीं मुहिम में शामिल लोगों ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बबलू मंडल, अरविन्द मोहन, राजकुमार फोगला, पुरूषोत्तम अग्रवाल, विकास कुमार सिंह, अतुल चौरसिया सेवा में जुटे दिखे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform








