Breaking News

शिक्षक संघ का आंदोलन बढ़ा सकता है जिला प्रशासन की मुश्किलें

लाइव खगड़िया : जल जीवन हरियाली अभियान को गति प्रदान करने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर नये साल के प्रथम सप्ताह में जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा के बीच अनशनरत शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह का ताजा बयान जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा सकती है. शिक्षक नेता ने कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो जरूरत पड़ने पर शिक्षा विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारियों की शिकायत को लेकर शिक्षक मुख्यमंत्री का घेराव भी करेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकार यात्रा के दौरान जिले में कुछ संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ ऐसे हालात उपज आये थे, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है.




दूसरी तरफ विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह का समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा. इस बीच अनशनकारियों के मांगों को नैतिक समर्थन देने विभिन्न संगठन के नेताओं का अनशन स्थल पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. उधर अनशनरत शिक्षक नेता ने मांगों को पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बातें कही हैं. हलांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह शिक्षक संघ की 15 सूत्री मांगों को पूर्व में ही निष्पादित कर दिये जाने की बात कह रहे हैं. बहरहाल शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व शिक्षक के बीच आरोप-प्रत्यारोप और मुख्यमंत्री का जिले में प्रस्तावित यात्रा एक नई चर्चाओं को जन्म दे गया है.


Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!