Breaking News

NRC व CAA के समर्थन में ABVP ने निकाली जागरूकता रैली

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा एन.आर.सी तथा सी.ए.ए. के समर्थन में गुरुवार को शहर में जागरूकता रैली निकाला गया. जिसका नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री सह वर्तमान सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने कियि.  इस दौरान ‘भारत माता की जय’ सहित एनआरसी तथा सीसीए को समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने व एनआरसी को जल्द लागू करने सहित भारत सरकार के समर्थन में नारे लगाये जाते रहे.

मौके पर भरत सिंह जोशी ने कहा कि देश में आजादी के बाद एक ऐसी मजबूत सरकार आई है जो निरंतर देश की कल्याण के लिए फैसले ले रही है. वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने 370 जैसे गंभीर मुद्दे को 70 साल बाद हल कर दिया है. साथ ही नोटबंदी लागू कर आतंकवाद पर लगाम लगाने एवं राम मंदिर का फैसला काबिले तारीफ रही है. उन्होंने राष्ट्र कल्याण के लिए भारत के हर युवाओं का नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के साथ होने की बातें कहीं.




इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू ने रैली में आजादी के नारे लगाते हुए वामपंथ, आतंकवाद सहित बांग्लादेशी घुसपैठियों से आजादी दिलाने की बात कही. मौके पर नगर सह मंत्री नीतीश पासवान,सन्नी शर्मा, अभिजीत कुमार, पप्पू पांडे, गोपाल झा, महादेव कुमार, विश्वजीत, माधव कुमार, अरनव कुमार, साकेत, सोनू आदि मौजूद थे.


Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!