
डीएलएड प्रथम वर्ष : गौरव बने हैं राज माता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के टॉपर
लाइव खगड़िया : डीएलएड के सत्र 2018-20 के प्रथम वर्ष का रिजल्ट बोर्ड के द्वारा मंगलवार को जारी कर दिया गया. साथ ही जिले के आवास बोर्ड स्थित राज माता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के टॉप टेन छात्र-छात्राओं के नाम भी सामने आ गये है. जिसमें गौरव कुमार हिमांशु 83.1 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज टॉपर बने हैं. जबकि लूसी कुमारी 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर, चांदनी कुमारी 81.7 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर, सहिना प्रवीण 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर एवं मोहम्मद एहसान 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे हैं.
जबकि आरती कुमारी 81.1 प्रतिशत अंक के साथ छठे, खुशबू कुमारी 80.9 प्रतिशत के साथ सातवें, सुशान्त कुमार 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवें, रूपम कुमारी 80.4 प्रतिशत अंक के साथ नवमें एवं पंकज कुमार पटेल 80.1 प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे हैं.
उधर परीक्षा में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्राचार्य डॉक्टर इन्द्रजीत, चेयरमैन डॉक्टर रीना कुमारी रूबी, डॉक्टर स्वामी विवेकानंद, सामाजसेवी इंजीनियर धर्मेन्द्र सहित कॉलेज के प्रोफेसर शिवलाल यादव, अजय कुमार यादव, बिन्द्र बहादुरी कुशवाहा, सत्येन्द्र कुमार राम, प्रदीप कुमार, इन्द्रजीत कुमार, ज्योति कुमारी व अनुराधा कुमारी एवं कॉलेज कर्मी रूपेश कुमार, मिथुन कुमार, रामानंद कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.