बिहार बंद के दौरान खगड़िया में रोकी गईं ट्रेनें, सड़क मार्ग भी रहा प्रभावित
लाइव खगड़िया : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर NRC एवं CAA के विरोध में आहूत बिहार बंद के दौरान गुरुवार को युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी व जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में बंद के समर्थन में जुलूस निकला गया. जिसमे जाप, युवा शक्ति एवं छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने NRC व CAA के विरोध में जमकर नारा लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान ‘NRC और CAA के नाम पर देश को बांटना बंद करो’, ‘CAA काला कानून के नाम पर पुनः देश को गुलाम बनाना बंद करो’, ‘संप्रदायिकता के नाम पर देश को जलाना बंद करो’ आदि जैसे नारे लगाये गये.
प्रदर्शनकारियों के द्वारा खगड़िया रेलवे जंक्शन पर कई ट्रेनों को भी रोक दी गई. बंद के दौरान युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, छात्र अध्यक्ष रौशन राणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम प्रदर्शन कर रहे थे. बंद के दौरान एनएच 31 को जाम कर दिये जाने सें सड़क मार्ग पर भी घंटों यातायात प्रभावित रहा और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
मौके पर युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, युवा शक्ति मानसी के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार पासवान, छात्र नेता अमृत राज, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, हर्षवर्धन कुमार, आशीष कुमार गुड्डू आदि प्रर्दशनकारियों की टोली में शामिल थे.